तीन छोटे उद्यम को मिला केविनकेयर एमएमए चित्रीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड

राजस्थान पत्रिका 2018

चेन्नई. केविन केयर-एमएमए चिन्नीकृष्णन इनोवेशन अवार्ड 2018 इस बार तीन छोटे स्तर के उद्यमियों को मिला। कामराज अरंगम में गुरुवार को आयोजित अवार्ड समारोह में यह अवार्ड तीनों को उनके महान विचारों के लिए दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि टीवी सुंदरम अयंगर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश कृष्णा थे।इस मौके पर केविनकेयर प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सीके रंगनाथन ने कहा इस अवार्ड की स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी और यह उद्यमियों और विलक्षण प्रतिभा वाले व्यक्ति को दिया जाता है। यह देखकर अपार हर्ष होता है कि अवार्ड के लिए प्रतिभागियों की संख्या साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एल. रामकुमार का कहना है कि यह अवार्ड उन उद्यमियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेंचमार्क स्थापित किया हो। इनोवेशन की श्रेणी में यह अवार्ड साबरनोआइड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व प्रबंध निदेशक टीएम वीरबाहु को, मिनिओन लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोकुल श्रीनिवासन, रोप प्रोडक्शन सेंटर के निदेशक एम. मुरुगेशन, ग्रेट आइडिया श्रेणी में आईआईटी मद्रास की शरन्या श्रीराम और उनकी टीम को मिला, डा. एस रमानी व को मोहनराज को मिला।

About MinionLabs

MinionLabs is the World Leader in Energy Efficiency for Cities, Businesses, and Consumers for the Internet of Things. Our Artificial Intelligence-based products, systems, and services enable our users to be energy efficient, reduce carbon footprint, prevent climate change and make people’s lives safer and comfortable, and businesses more productive and cities more livable in a sustainable way. Visit us at www.minionlabs.tech